उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुचकर SP कार्यालय पर ज्ञापन दिया

2020-10-14 1

ग्राम सिमरोल के पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुचकर SP कार्यालय पर ज्ञापन दिया, बिलाग्राम पुलिस नही कर रही मदद, आरोपी आयव दिन कर रहे है परेशान। उज्जैन जिले के नागदा के थाना बिरलाग्राम के ग्राम सिमरोल के ग्रामीणों ने आज उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पहुचकर शिकायत की। जिसमे जानकारी देते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि मेने मेरी पुत्री की शादी कुछ वर्ष पहले ग्राम पेलादड़ी जावरा निवासी गिरवर पिता मांगीलाल से की थी, लेकिन वह मेरी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे। जिसका केस जावरा न्यायालय में चल रहा था, जिसका केस में 20 नवंबर 2018 को कोर्ट से जीते थे व मेने मेरी पुत्री की शादी सिमरोल नागदा निवासी बहादुर से की थी, लेकिन आरोपी गिरवर व उसके परिजन आये दिन मेरी पुत्री व उसके पति परेशान कर रहे व जान से मारने व जिंदा जलाने की धमकी दे रहे है व साथ मे गांव वालों को भी परेशान कर रहे है। 

Videos similaires